India Bhutan water issue: असम पहुंचा भूटान का पानी, ऐसे हैं दोनों देशों के रिश्ते | वनइंडिया हिंदी

2020-06-26 5,421

The bilateral relations between the Himalayan Kingdom of Bhutan and the Republic of India have been traditionally close and both countries share a 'special relationship', making Bhutan a protected state, but not a protectorate, of India. India remains influential over Bhutan's foreign policy, defence and commerce.

चीन और नेपाल के बाद भूटान से जो टेंशन देने वाली खबर आई थी उसकी हवा निकल गई है। पता चला है कि भूटान पर जो भारतीय गांव का पानी रोकने के आरोप लग रहे थे वे सिर्फ एक गलतफहमी का हिस्सा थे, जिसे अब दूर कर लिया गया है। भूटान ने खुद इसपर सफाई दी, जिसपर असम के अधिकारी ने भी मुहर लगाई। भूटान ने कुछअलग-अलग तस्वीरें जारी की हैं और बताया कि पानी रोका नहीं गया था बल्कि मिट्टी और कंकरों से रुक गया था, जिसे साफ किया गया है। असम के चीफ सेक्रटरी संजय कृष्णा ने भी कहा कि भूटान के पानी रोकने जैसा कुछ नहीं है।

#Bhutan #Assam #BaksaFarmers

Free Traffic Exchange

Videos similaires